Fitter All Subject :
इस कोर्स में NCVT Syllabus के अनुसार Fitter Trade के संपूर्ण विषयों को बेहद ही सरल और सहज भाषा में पढ़ाया गया है। इस कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों के Video Lectures , Study Material , Online Test इत्यादि मिलेंगे।
- Trade Theory - इस विषय में आपको अपने ITI के ट्रेंड के बारे में गहराई से अध्ययन करना होता है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको प्रत्येक Chapter का Video Lectures , Class Notes, Online Test series इत्यादि उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक Chapter को बेहद ही सरल भाषा में समझाया गया है। सभी Lecture को बेसिक से एडवांस लेवल तक पढ़ाया गया है । बहुत सारे Animation और 3-D फोटो के माध्यम से आपको समझाने का प्रयास किया गया है। अगर इस विषय को आप अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आने वाले दिनों में सरकारी नौकरी का तैयारी आप आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि लगभग सभी तरह के ITI से संबंधित सरकारी नौकरी के लिखित परीक्षा में 70-80 प्रतिशत प्रश्न इसी Trade Theory से पुछे जाते हैं।
- Engineering Drawing - इस विषय के अंतर्गत आपको इंजीनियरिंग ड्राइंग के बेसिक लेवल के कॉन्सेप्ट को समझाया गया है। इस विषय के पढ़ने का मुख्य उद्देश्य है कि अगर आपको कहीं पर नौकरी करते वक्त इंजीनियर द्वारा डिजाइन किया गया किसी वस्तु का ड्राइंग दिया जाये तो आप उस ड्राइंग को समझ सकें और आवश्यकता अनुसार काम को आगे बढ़ा सकें । कभी - कभी मेनटेनेंस कार्य को करने से पहले उसका ड्राइंग समझना पड़ता है अगर आपको इंजीनियरिंग ड्राइंग के बेसिक नॉलेज नहीं रहेगा तो आप उस ड्राइंग को नहीं समझ सकते और आप उस काम के लिए आयोग्य हो सकतें हैं और आपकी नौकरी भी खतरें में पड़ सकती है। इसलिए इस विषय को भी आपको गंभीरता पूर्वक पढ़ना होगा। अगर आप ITI से संबंधित सरकारी नौकरी का तैयारी करते हैं तो इस विषय से भी प्रत्येक परीक्षाओं में कम से कम पांच प्रश्न पूछे ही जाते हैं।
- Workshop Calculation & Science - इस विषय के अंतर्गत आपको बेसिक साइंस और मैथस के बारे में पढ़ना होता है। जैसा कि विषय के नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि ये विषय वर्कशॉप में बेसिक साइंस और मैथस के गणनाओं को करने के लिए पढ़ाया जाता है। वर्कशॉप एक टेक्नीशियन का अपना घर होता है। जहां पर छोटे मोटे साइंस के कंसेप्ट लगाना होता है तथा बहुत सारे गणनाओं को भी करना पड़ता है। इसलिए एक टेक्नीशियन को इस विषय को भी गंभीरता पूर्वक अध्ययन करना होता है।
- Employability skills - इस विषय के अंतर्गत Personality Development के बारे में बताया गया है साथ ही साथ ऑफिस संबंधित कार्यों को करने के लिए बेसिक कम्प्यूटर के बारे में भी जानकारी दिया गया है। इस विषय को हम तीन भाग में बांट सकते हैं। पहला भाग में Communication Skill के बारे में जानकारी दिया गया है जिसके अंतर्गत हमें भाषा को बोलने और पढ़ने के बारे में बताया गया है। दुसरे भाग के अंतर्गत हमें कम्प्यूटर के बेसिक जानकारी दिया गया है जिससे हम ख़ुद का काम को कम्प्यूटर पर कर सकें । अब बात करें तीसरे भाग का तो इसमें पर्यावरण और व्यवसायिक सुरक्षा के बारे में बताया गया है। इसके अंतर्गत हमारे द्वारा किया गया कार्य किस तरह से हमारे वातावरण को हानि पहुंचाता है इसके बारे में समझना होता है तथा काम करते वक्त हमें किस तरह से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा जाये जिससे हम स्वयं तथा आसपास को भी सुरक्षित रख सकें इत्यादि के बारे में बेहद ही गहराईं से समझाया गया है।
Trade Group -
Trade -
Course Duration - 12 Months
₹ 1,299.00
1,299.00 (0 % Off)