Live Class Timing - 3 PM to 4 PM
प्रिय छात्रों Engg. Drawing से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे जो आपके मेरिट लिस्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। Engg. Drawing आईटीआई का एक महत्वपूर्ण विषय है . अगर इस विषय में बढ़िया नम्बर लाते हैं तो सलेक्शन का संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाऐगा क्योंकि पुरे भारत में ALP के लिए इस विषय को पढ़ाने वाले बेहतरीन शिक्षको की कमी है । अगर कोई पढ़ा भी रहा है तो अनुभव न होने के वज़ह से जैसे तैसे पढ़ा कर छोड़ देता है वैसे में छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में पसीना छूट जाता है। लेकिन टेंशन लेने का ज़रूरत नहीं है। पूरे भारत में ALP ड्राइंग का सबसे बेहतरीन शिक्षक Er. Abhishek Raj सर आप लोगों के लिए बैंच लांच कर दिये और इस बैंच में Er.Abhishek Raj sir खूद पढ़ायेंगे । आप सभी जुड़ कर ड्राइंग का बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं। CBT-2 के पार्ट - A कुल 100 Marks का होता है जिसमें केवल 25 मार्क्स Engineering Drawing के लिए निर्धारित है ! इस विषय में बेहतर अंक हासिल करना बहुत आसान है क्योंकि इसका सिलेबस बहुत ही सरल और सहज है ! इस विषय को पढ़ते समय अगर आप ध्यान से पढ़ते हैं तो आप बिना नोट्स बनाये अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं! आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले रेलवे भर्ती में जो छात्र Engineering Drawing में अच्छा प्रदर्शन किया था वो आज रेलवे में सरकारी नौकरी कर रहे हैं !
Course Details -
Live Class
Video Lectures
Study material
Chapter wise practice set
.