BSPHCL - Offline Full course

यह कोर्स Electrician Trade के वैसे छात्र जो BSPHCL का तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए काफी उपयोगी है! इस कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों कि संपूर्ण तैयारी कर सकते हैं!

Seminar - 10 मार्च को होगा || इसके बाद क्लास 11 मार्च से समयानुसार शुरू होगा 

Technical - 3:10 PM to 5:10 PM

Reasoning - 12:10 PM to 1:10 PM ( Friday to Sunday )

G.K - 5:10 PM to 6:30 PM

Computer - 6 :30 PM to 7 :30 PM

1. Electrician 2. Computer 3. Reasoning 4. G.K/G.S

इस कोर्स के सभी विषयों के साथ आपको निम्लिखित कोर्स module मिलेगा 

#Video Lecture

#Chapter Wise Test

#Chapter Wise Test Solution Video

#Mock Test

#Mock Test Solution Video

#Study materials

#Previous years Question Papers

#Previous years Question Solution Video

Easyway कोचिंग के Career Expert टीम द्वारा इस कोर्स को तैयार किया गया है ! आज के प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कोर्स को बहुत ही सरल भाषा में बनाया गया है, जैसा की आप सबको पता है दिन प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों का लेवल बढ़ता जा रहा है ! छात्रों से प्रश्नों को सीधे ना पूछ कर उसे तोड़ मरोड़ कर पूछा जाता है जिससे अधिकतम छात्र उलझन में फंस जाते हैं और वह प्रश्न गलत हो जाता है ! यह कोर्स आपके सोचने की क्षमता को बढ़ाएगा, प्रश्नों को हल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना है ; कौन से प्रश्न पर आपको कितना समय देना है इत्यादि चीजों को विस्तृत रूप से समझाया और पढ़ाया गया है! जैसा कि आप सभी को पता है टेक्निकल कोर्स में ज्यादातर प्रश्न प्रैक्टिकल से संबंधित होते हैं! प्रश्नों के माध्यम से आपके टेक्निकल नॉलेज की परख की जाती है इसलिए इस कोर्स में बहुत सारे Animation, Video Clip, Gif image, Digital Image के माध्यम से आपको समझाने का प्रयास किया गया है जो काफी सरल और सुगम है उम्मीद है आप इस कोर्स से जुड़कर कर आप अपना सुनहरा भविष्य लिख सकते हैं !

.

Course Preview

Free Related Videos Videos

BSPHCL - Offline Full course
  • Trade - Line Man,
  • Course Duration: 12 (Months)
  • Price :1,700.00 1,700.00 (0 % Off)