BARC – The Proud of India , जिसने भारत को दिलाई परमाणु रिसर्च के क्षेत्र में सबसे बड़ी ख्याति |
BARC – The Proud of India , जिसने भारत को दिलाई परमाणु रिसर्च के क्षेत्र में सबसे बड़ी ख्याति |
आपलोगों को याद होगा एक मूवी आई थी John Abraham की जिसका नाम था परमाणु, जिसमे उसने लगातार 5 nuclear Atom Bomb test किये और वो सारे Bomb जिस center से मंगाए गये थे उसका नाम है BARC – Bhabha Atomic Research Center
वैसे तो भारत में मुख्य रूप से 8 nuclear & space center है जिसमे 6 nuclear center और 2 space center है
मैं आप सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स,से पूछना चाहता हूँ की आप भारत के इस पहले nuclear center के बारे में क्या जानते है
आखिर इतने बड़े nuclear रिसर्च center के बारे में आप जानते क्या है
मुझे comment में बताइए की BARC क्यों है भारत का proud
मैंने मेरे कई स्टूडेंट्स से पूछा लेकिन सबका जवाब - अब्बा ,डब्बा,जब्बा है
मतलब कुछ भी –
Exactly कोई बता ही नहीं पाता की BARC की नौकरी में ऐसी क्या बात है जो अन्य नौकरियों में नहीं |
वो राज मैं आज खोलूंगा –
मैं आपको बता दूं की अगर इसमें आपने नौकरी ले ली तो समझ लेना की आपने स्वर्ग में सिंघासन पा लिया | इज्ज़त पैसा रॉयल्टी सब अपने आप आ जायेगा , और जो कल तक आपको पूछते भी नहीं थे वो आज आपको पलकों पे लिए घूमेंगे
तो आज की इस पूरी विडियो में मैं बताउंगा की क्या है -
Ultimately जब मैं इन सारी चीजों के बारे में आपको बताउंगा तो आपको एक झलक मिलेगी की BARC की नौकरी इतनी royal क्यों है
तो विडियो अंत तक जरूर देखना बहुत रिसर्च के साथ लाया हूँ और शायद पहली बार कोई BARC के बारे में इतने detail में बोलेगा |
तो BARC की नजर में आने से पहले आपकी नज़र में आ जाऊं इसके लिए विडियो को like करके जगह जगह शेयर कर देना
चलो शुरू करते है - - - - - - - - - - - - -- - --
तो बात करते है भारत के पहले nuclear टेस्ट को पूरा करने तथा नौकरी के उद्देश्य से पहले स्थान पर आने वाले BARC के बारे में –
इसकी स्थापना 3 jan 1954 को हुई थी जैसा की सभी लोग जानते है पर ऐसा नहीं है इसके पीछे की कहानी ये है की सबसे पहले Dr. होमी जहाँगीर भाभा जो की इस barc के फाउंडर थे उन्होंने पहले 1945 में पहले nuclear program की स्थापना की जिसका नाम था (TIFR ) Tata Institute of Fundamental Research.
इसके बाद Dr.भाभा ने 1954 में Atomic Energy Establishment , Trombay (AEET) की स्थापना की जिसका आगे चलकर 12 jan 1967 नाम बदल दिया गया जिसे आज आप और हम BARC के नाम से जानते है
दोस्तों BARC में नौकरी करने का सपना हर छात्र का होता है चाहे वो ITI का छात्र हो या डिप्लोमा या इंजीनियरिंग का |
लेकिन इससे पहले आपको ये जानना होगा की BARC कौन कौन सी करियर opportunity देता है
BARC की career opportunity की अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें Click Here
Click to watch this BARC journey Video
-------------------- End----------------------