Indian Railway History & Development Journey
दोस्तों ! अगर किसी आम इंसान को कश्मीर से कन्याकुमारी तक या फिर गुजरात से आसाम तक का सफ़र करना हो तो उसकी पहली पसंद होती है - Indian railway
ये वही Indian रेलवे है जिसका route length नेटवर्क 68043 kms तक फैला हुआ है और जिसमे 22593 passenger trains के साथ 8479 freight trains है और ये प्रतिदिन 2.04 crore passengers को अपने गंतव्य तक पहुचती है
दोस्तों ! रेलवे का का विकास Britishers के द्वारा india के अन्दर raw material produce करने वाले area को export करने वाले port से जोड़ने के लिए किया गया था और यही से शुरुआत होती है Indian Railway की
आज Indian Railway एक single management system में आने वाले विश्व के सबसे बड़े railway system में से एक है और उसके साथ साथ ये आज के दौर में youth के करियर का भी एक बहुत बड़ा क्षेत्र बन चुका है
तो आज Indian railway की इस case-study में हम इसके Historical development को जानेंगे की किस तरह एक colonial enterprise से शुरू होकर Indian रेलवे national economy का एक मजबूत पहिया बना है और उसके साथ ये आज दौर में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की पहली पसंद बन चुका है
तो इस विडियो को भी मै 2 phase में बताऊंगा
तो चलिए इस journey की करते है शुरुआत !
मेरे दोस्त ! रेलवे का विकास Britishers के द्वारा india के अन्दर raw material produce करने वाले area को export करने वाले port से जोड़ने के लिए किया गया था और यही से शुरुआत होती है Indian Railway की
Indian रेलवे का इतिहास लगभग 165 साल से भी अधिक पुराना है जिसमे भारत की पहली passenger train 16 April 1853 को Bombay के बोरी बन्दर से ठाने तक चली थी जिसमे इसने कुल 34 km का सफ़र तय किया था जिसे 3 locomotive operate कर रहे थे जिनका नाम था Sahib, Sindh और Sultan .
इसमें 13 carriages थे जिनमे कुल 400 passengers ने सफ़र किया थाइस रेल नेटवर्क को GIPL (Great Indian Peninsula Railway) और East India कंपनी ने मिल कर build किया था इसकी सफलता के 1 साल बाद 1854 में eastern india में और 1856 में south India में भी रेलवे को लांच किया और इसी के साथ 1866 में Calcutta delhi रेल लाइन और june 1867 में अलाहाबाद -जबलपुर लाइन शुरू होती है इन lines को भी GIPR के साथ लिंक करने के साथ 1869 के अंत तक लगभग 6000 miles से भी अधिक का रेल नेटवर्क create हो जाता है
दोस्तों ! रेलवे का यह शुरूआती development phase प्राइवेट companies के द्वारा funded था क्योकि British parliament ने उन्हें capital investment पर 5% intrest का लालच दे रखा था
आगे चलकर 1855 -1860 के बीच 8 रेलवे कंपनी established हुई जैसे : Eastern india railway, GIPR, madras railway , Bombay Baroda & central india railway,
दोस्तों ! railway development के इस early phase में 3 बाते ध्यान रखने वाली है
1 इसमें पूरा investment british investors द्वारा किया गया था
2. शुरूआती 50 सालों में railway loss में ही रही और ये अपने investors को intrest भी नहीं दे पाती थी
3. railway की planning, construction, Management ने india के political और economic development को ध्यान में नहीं रखा था
1900 से 1947 का समय, जब Indian रेलवे का centralization और expansion होना शुरू हो गया और Indian railway 1901 से profit कमाने लग गई थी
इसके बार 1901 में ही Railway Board को establish कर 1923 में GIPR और east india रेलवे को nationalize किया गया
1925 में Bombay से kurla तक first electric trains का भी संचालन किया गया और 1929 आते आते railway network की over all length 66000 km हो चुकी थी जो 620 million passengers और 90 million टन के goods को carry कर रही थी
Overall भले ही britishers ने railway को अपने फायदे के लिए यानी goods को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने किया हो पर इसका फायदा Indian हो भी हुआ चाहे वो industrial development हो या Indian nationalism
1947 में british के जाने के बाद india के partition ने railway को 2 भागों में बाँट दिया और partition के बाद की हिंसा ने refugee को carry करने वाली train पर attack किया जिसने रेलवे के infrastructure को बहुत damage किया
1947 में india में total 42 rail system थे और 1951 में इन सभी system को एक यूनिट की तरह nationalize कर दिया गया और इस तरह Indian railway world का one of the largest rail नेटवर्क बन जाता है
1951 में railway नेटवर्क को zones में recognize करने का काम शुरू किया गया जिसमे कुल 19 zone और 70 division बने
14 अप्रैल 1951 को Southern रेलवे zone create किया जाता है और 5 nov को central railway और western railway zone का जन्म होता है
आगे चलकर 14 अप्रैल 1952 को Northern Railway, Eastern Railway और North East Railway zone बनाये जाते है
इसके बाद 1979 में Indian रेलवे के विद्युतीकरण के लिए CORE (C Organization for Railway Electrification) की स्थापना हुई
1980 से 2000 में Railway Electrification का काम काफी तेजी से बढ़ा जिसमे लगभग 4000 km ट्रैक को electrify किया गया और इसी दौरान India के पहले metro system की शुरुआत Calcutta में हुई
इसी समयकाल में 1986 में Indian railway में computer revolution आया जिसमे new delhi में पहली computerized ticketing and reservation प्रणाली शुरू की और धीरे धीरे Bombay Calcutta और madras में भी लागू करते हुए 1995 तक पुरे देश में expand कर दिया जाता है
Dec 1994 में पुरे देश में Telephone based phone inquiry (IVRS) की शुरुआत हुई
कुल मिलकर इस phase का main focus Indian railway में technology का introduction था
आज Indian railway national development का foundational infrastructure तो है ही उसके साथ साथ ये india में employment generate करने वाला सबसे बड़ा sector है और इस तरह 20th century में Indian रेलवे Indian economy की लाइफलाइन बन जाती है
2002 में Indian railway ने अपने IRCTC system की मदद से online ticket booking & reservation की शुरुआत की और इसी साल रेलवे के east coast, south western railway , south east central, North central railway, west central railway का creation भी होता है और साल 2002 में ही india के major सिटी में मेट्रो development भी शुरू हो जाता है जिसमे 2002 में delhi, 2011 में banglore, 2013 में Gurgaon तथा 2014 में मुंबई मेट्रो की शुरू की जाती है
दोस्तों ! 21th century railway digitalization की भी रही है जिसमे डिजिटल india के initiative को support करते हुए आज लगभग 6000 railway station पर Wi-Fi की facility मौजूद है और 2016 में india की first semi high speed train गतिमान एक्सप्रेस का भी उदघाटन हुआ साथ ही साथ इसी दशक में india की bullet train बनाने का काम भी शुरू हुआ
साल 2019 में india ने अपनी first indigenous engineless semi high speed train Vande-Bharat लांच की
आज Indian railway को अपनी पहली bullet train का इंतज़ार है और ये इसके privatization पर भी जोर दे रही है और इसी के साथ October 2019 में देश को अपनी पहली private train Tejas के रूप में मिली
और इस तरह Indian railway national और economic development में अपना योगदान दे रही है और देश को निरंतर आगे बढ़ा रही है
तो दोस्तों कैसी लगी आपक सभी को ये जानकारी comment में जरुर बताइयेगा आपलोगऔर अब बात करते है Indian railway में career opportunity की
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो को पूरा देखे